प्रयागराज, नवम्बर 15 -- राजरूपपुर स्थित साईं धाम अपार्टमेंट के सामने जगमल का हाता में शनिवार को प्रिमिला न्यूरो, ब्रेन एवं नशामुक्ति क्लीनिक की ओर से नि:शुल्क मानसिक रोग चिकित्सा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर क्लीनिकल मनोचिकित्सक डॉ. ईशान्या राज और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. एके मिश्रा ने 200 लोगों को तनाव, अवसाद, अनिद्रा और मोबाइल के अधिक उपयोग से होने वाले व्यवहारिक समस्याओं से बचने के उपाय बताए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को अक्सर देर से पहचाना जाता है, जबकि शुरुआती संकेतों को समझकर ही इलाज अधिक प्रभावी हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...