संभल, जून 21 -- शहर के शंकर इंटर कॉलेज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति और नगर पालिका के तत्वाधान रोगों के अनुसार सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शुभारंभ पतंजलि के राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन, इन्दल सिंह, डॉ. प्रदीप त्यागी, जसपाल सिंह, कृष्णा मिश्रा, रेनू वार्ष्णेय, कृष्ण ग्रेवाल, प्रतिज्ञा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कुलदीप ऐरन, कृष्ण ग्रेवाल,संजय देवल और मुदिता गुप्ता ने शिविर में मानसिक रोगियों के लिए लाभकारी योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। मस्तिष्क के रोगों के लिए थकान, अनिद्रा, तनाव में लाभकारी मेधा क्वाथ काढ़े का वितरण किया। योग शिविर के दौरान लगातार हवन में आहुतियां दी गईं। रेनू वार्ष्णेय, प्रतिज्ञा गर्ग ने सामूहिक रूप से मंत्रजाप कर आहुतियां ...