गढ़वा, मई 6 -- रंका। मानसिक रूप से बीमार युवक का इलाज पारा विधिक स्वयंसेवकों के पहल से मार्ग प्रशस्त हुआ है। रंका शहर निवासी जितेंद्र कुमार पिछले कई महनों से बीमार चल रहा है। पीएलवी राजेश कुमार चौधरी और अमरेंद्र कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर युवक के परिजनों से मुलाकात की। उनसे बातचीत कर उसके बारे में जानकारी हासिल की। उसका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज की पहल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...