विकासनगर, जनवरी 10 -- छह जनवरी को अपने घर से बिना बताए चले एक एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को पुलिस ने अजमेर राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। एसएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि छह जनवरी को शोयब अली निवासी जमनपुर ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है और वह कही चला गया है। जिसके बाद एक टीम का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। साथ ही परिचितों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। जिसके बाद गुमशुदा को जनपद अजमेर राजस्थान से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गुमशुदा के सकुशल वापस मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...