सहारनपुर, जून 5 -- महानगर से सटे गांव चकहरेटी स्थित बाल सुधार गृह बालिका में रहने वाली मानसिक रूप से कमजोर किशोरी की बीमारी से मौत हो गई। किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। घर से लापता होने पर चाइल्ड लाइन ने किशोरी बाल सुधार गृह बालिका भेजा था। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव चकहरेटी में बाल सुधार गृह बालिका में 16 वर्षीय नगमा रहती थी, जिसको पिछले दिनों घर से लापता होने चाइल्ड लाइन में बाल सुधार गृह बालिका में भेजा था। नगमा मानसिक रूप से बेहद कमजोर थी और कई दिनों से बीमार चल रही थी। पीडि़ता अपने परिवार के बारे में भी कुछ बता नहीं पा रही थी। पिछले दिनों नगमा की तबियत खराब हो गई। बाल सुधार गृह बालिका के प्रबंधन की ओर से किशोरी का उपचार भी कराया गया। बुधवार की सुबह किशोरी की अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिस...