काशीपुर, मई 25 -- काशीपुर। मानसिक रूप से बीमार एक युवक घर से बिना बताएं कहीं चला गया। पुलिस ने युवक की मां की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की है। आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में ग्राम दभौरा एहतमाली, मुकंदपुर निवासी अमरवती पत्नी स्व. राकेश सिंह ने कहा कि उसका 23 वर्षीय पुत्र रविंद्र मानसिक रूप से बीमार है। जिसे दौरे पड़ते हैं। वह बीती 13 मार्च से घर से कहीं चला गया। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बताया कि उसका इलाज बरेली के एक अस्पताल में चल रहा है। इससे पूर्व भी वह घर से चला गया था, जिसकी गुमशुदगी 4-5 साल पहले दर्ज कराई थी। तब वह स्वयं घर आ गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...