बरेली, जून 13 -- फरीदपुर, संवाददाता। मानसिक बीमारी से जूझ चल रही महिला ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। फरीदपुर के बडरा कासमपुर गांव के रामभरोसे ने बेटी रामरती (32 )का विवाह वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र के गांव गुलाब नगर के छोटेलाल से किया था। छोटेलाल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रामरती वृद्ध मां-बाप के साथ गुलाब नगर गांव में रह रही थी। बीते एक साल से वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार को छोटे लाल के वृद्ध मां-बाप ने रामरती का शव फंदे पर लटकता हुआ देखा। उन्होंने अपने बेटे छोटेलाल को दिल्ली में सूचना दी। जिसके बाद वह दिल्ली से घर पहुंचा। सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने रामरती का शव पोस्टमार्टम को भेजा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा...