नोएडा, जून 16 -- नोएडा। सलारपुर गांव में 27 वर्षीय युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले जितेंद्र यादव वर्तमान में सलारपुर गांव की राजीव कॉलोनी में पंकज भाटी के मकान में किराये का कमरा लेकर रहते थे। रविवार रात को जितेंद्र की पत्नी सुधा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के अनुसार उसने आसपास के लोगों की सहायता से अपने पति के शव को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र किसी बात को लेकर बीते कई दिनों से तनाव में था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत थाने में नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...