पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित मानसिक आरोग्यशाला विभाग ने शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया। प्रभातफेरी अधीक्षक कार्यालय से मेदिनीनगर शहर थाना, छहमुहान होते पुनः मानसिक आरोग्यशाला लौटा। मनोचिकित्सक डॉ आशीष ने कहा कि भारत की करीब 150 करोड़ की आबादी में लगभग 1 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक रोग से ग्रसित है। मानसिक रोग से ग्रसित होने के बाद समाज के लोगों का भी यह दायित्व है कि मरीज के साथ अच्छे से पेश आए ताकि उन्हें भी समाज में बेहतर जीवन जीने का मौका मिले। मानसिक रूप से ग्रसित लोगों के लिए समुचित उपचार मानसिक आरोग्यशाला में मौजूद है। नियमित और निश्चित समयावधि के ईलाज से व्यक्ति के मानसिक स्थिति में व...