रांची, जनवरी 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में रविवार को राज्य स्तरीय 'एसआईपी प्रॉडिजी' प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राज्यभर से आए 2200 बच्चों ने मानसिक अंकगणित (मेंटल मैथ्स) में बौद्धिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। बच्चों ने 300 प्रश्नों के जवाब 11 मिनट से भी कम समय में बिना कैलकुलेटर के हल किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले 17 बच्चे प्रतियोगिता के चैंपियन बने। प्रथम उपविजेता 129 बच्चे, द्वितीय उपविजेता 186 बच्चे और तृतीय उपविजेता 347 बच्चे रहे। इनके अलावा 861 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 1593 बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया। आयोजक दिनेश विक्टर ने कहा कि बच्चों ने जिस गति और सटीकता स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.