सोनभद्र, नवम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। सर्दी बढ़ने के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने भाठ क्षेत्र के कमजोर मजलूमों का ठंड से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में अनपरा शिवमंदिर की सुंदरकाण्ड महिला समिति ने बुधवार कमजोर असहाय वृद्धों के बीच लगभग 125 कम्बल वितरित किये। इस मौके पर समिति की पदाधिकारियों ने कहा कि हर साल की तरह सर्दी शुरू होते ही कम्बल वितरण किया जा रहा है क्योंकि मानव की सेवा ही सच्चा धर्म है। इस मौके ब्लॉक स्काउट सुनील शर्मा ने बताया कि कुलडोमरी के बेनादह से पचास,लोझरा से 25 ,रणहोर से 25 व अन्य क्षेत्रों से 25 विकलांग,विधवा एवं अन्य असहाय लोगों को कम्बल प्रदान किये गये। इस मौके पर अध्यक्षा रजनी तिवारी,उमा कालरा ,पदमा जौहर ,चंचल महेश्वरी ,रीता सक्सेना, चिंता जायसवाल ,रूबी सिंह, विभूति उर्मिला अनिता राय, सुनीता चौरसिया आदि मौ...