रिषिकेष, जुलाई 1 -- रोटरी क्लब ने नए सत्र के पहले दिन मंगलवार को अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान क्लब की ओर से सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया। त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल तायल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय हैं। क्लब की नवीन कार्यकारिणी भी इन कार्यों को और आगे बढ़ाएगी। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष विशाल पायल ने कहा कि समाज सेवा कार्यों में रोटरी क्लब लगातार आगे रहता है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम क्लब के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल, डिस्टिक एडिशनल सेक्रेटरी डॉ...