सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर रोटरी इंटरनेशनल के तत्वाधान में डिस्टिकट असेंबली का प्रथम चरण का आयोजन किया। जिसमें रोटरी मंडल 3080के विभिन्न राज्यों से आए हुए 117 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सुब्रमण्यम राजू ने मानव सेवा के लिए अधिक से अधिक कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजपाल सिंह, रवि प्रकाश, अजय मदान, राजेश कपूर, विजय भसीन, सुनील भगत, पर्मिल चौधरी, देवेंद्र वधवा, डॉ गिरीश सिकंदर बीर सिंह, रामणिक सचदेवा, पूजा कपूर, सुमिता भगत, अंजलि भसीन, डोना बत्रा, विजय खुराना, संजय खुराना, गुरमीत अरोड़ा, विकास निझावन, विनय दहूजा, विशाल लूथरा, ऋषभ मैनी, मुजीब मलिक, शोभित माथुर, अनुभव, पंकज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता अनिल पांडव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...