मुरादाबाद, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा पर शरीफ नगर क्षेत्र के मुनीमपुर में महा सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोलिंग फार्म हाउस में किया गया। यहां पर किए गए सत्संग में मानव सेवा आश्रम लोक परलोक सुधार आध्यात्मिक सत्संग के परम पूजनीय गुरु संजय जी महाराज ने प्रवचन दिया। महाराज ने कहा कि मानव सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इसके साथ ही आध्यात्मिक विचारों से सभी भक्तों की बुद्धि एवं हृदय में सुधार आता है तथा वह सत्य के मार्ग पर चलने लगते है। सत्संग में मुनीमपुर, शरीफ नगर, भायपुर, कुआं खेड़ा, दुल्हापुर, ठाकुरद्वारा, गावड़ी, कनकपुर, गुलाब नगर, मुंडिया खेड़ा, आदि लगभग दो दर्जन गांवों के श्रद्धालु सम्मिलित रहे। सत्संग की समाप्ति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां पर भंडारे के माध्यम से लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं एव...