दरभंगा, अक्टूबर 11 -- दरभंगा। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से लनामिवि के रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में चलाए जा रहे एड्स जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को बाजितपुर-किलाघाट स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक सूर्यकांत ने कहा कि आज भी एड्स मानव सभ्यता के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। यह केवल एक स्वास्थ्य समस्या ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं नैतिक चुनौती भी बन चुका है। एड्स की अधिक से अधिक जानकारी ही इसके बचाव का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि एड्स का प्रभाव केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी गहरे रूप में प्रभावित करता है। एड्स संक्रमित व्यक्ति में अपराध बोध, निराशा, तनाव तथा आत्मघाती ...