सीवान, जनवरी 25 -- सदर अस्पताल अस्पताल में 200 स्वीकृत पदों में 54 कार्यरत हैं स्टाफ नर्स इस तरह फार्मासिस्ट के 10 स्वीकृत पदों में से 8 पद खाली हैं फोटो- कैप्शन- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल इन दिनों कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। कई संवर्गों में आधे से अधिक पद रिक्त होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। सदर अस्पताल में जरूरत के अनुसार कर्मियों की कमी रही। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ें के अनुसार अस्पताल में सभी संवर्गों को मिलाकर करीब दो सौ से अधिक पद वर्तमान समय में खाली हैं। सबसे अधिक संकट नर्सिंग संवर्ग में देखा जा रहा है। स्टाफ नर्स के 200 स्वीकृत पदों में केवल 54 पदों पर ही कर्मी कार्यरत हैं, जबकि 146 पद रिक्त हैं। इस तरह फार्मासिस्ट के 10 स्वीकृत पदों में से 8 पद खाली हैं। ऑप...