फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 9 -- फर्रुखाबाद। फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे एक्स-रे टेक्नीशियन को पकड़ने के लिए उसका मोबाइल नंबर सर्विलांश पर लगाया गया है। दूसरे दिन भी डीजी कार्यालय में बचे हुए प्रपत्रों को जमा करने की प्रक्रिया चलती रही। विभाग के उच्च अधिकारी भी सीएमओ से इस मामले की अपडेट लेते रहे। अर्पित सिंह के नाम से जनपद में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहे अजीत दिवाकर का अब तक कोई पता नहीं चला है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की एंट्री हो गई है। उसको पकड़ने के लिए विभागीय अभिलेखों में दर्ज मोबाइल नंबर को सर्विलांश पर लगवाया गया है। फिलहाल उसका मोबाइल बंद जा रहा है। मोबाइल खुलते ही उसकी लोकेशन का पता चलेगा। फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले एक्स-रे टेक्नीशियन पर रिपोर्ट दर्ज कराने को असमंजस की स्थित बनी हुई है। जांच टीम में शामिल डिप्टी स...