समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर खजूरी पंचायत के डगराही पोखर के समीप स्थित नाला के गड्ढे से मंगलवार की सुबह लोगों ने एक युवक का शव बरामद किया है। उसकी पहचान बलभद्रपुर गांव के वार्ड दो निवासी मुन्ना ठाकुर के पुत्र राजन कुमार (28) के रूप में हुई है। राजन विद्युत विभाग में मानव बल के रूप में कार्य करता था। लोगों का बताना है कि उक्त युवक सोमवार की देर शाम कुसैया गांव से बाइक से अपने घर बलभद्रपुर के लिये चला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों को चिंता हुई। मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग सड़क से होकर गुजर रहे थे तो उक्त नाला के समीप गड्ढे में उसे गिरा हुआ पाया और उसकी बाइक भी उसी जगह गिरी हुई थी। लोगों ने इसकी सूचना गांव में जाकर लोगों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुं...