घाटशिला, दिसम्बर 5 -- बहरागोड़ा महाविद्यालय के बीएड संकाय में सत्र 2025-27 के नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए इसे 'मानव निर्माण का कारखाना' बताया और उन्हें 'कुशल कारीगर' बनने का मंत्र दिया।साथ ही प्राचार्य डॉ.बेहरा ने कहा कि महाविद्यालय नियमित कक्षा संचालन की प्रतिष्ठा रखता है और पठन-पाठन से किसी भी परिस्थिति में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की कि वे केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागिता करें, क्योंकि यह उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास का सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर सभी नव नामांकित विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया, जबकि डॉ. हर्षित टो...