सुपौल, फरवरी 21 -- सुपौल। एसएसबी जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया। कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अपने साथ एक लड़की को बहला-फुसला कर कटैया के रास्ते नेपाल ले जाने के फिराक में है। चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान जवानों द्वारा भारत से नेपाल जाने के क्रम में दोनों को रोककर पूछताछ की तो लड़की ने अपना उम्र 17 वर्ष बताया। पूछताछ में पता चला कि बहला-फुसला कर घर वालों के बिना जानकारी के लड़की को भारत से नेपाल भागकर युवक ले जा रहा था। जवानों ने नाबालिग लड़की और युवक को भीमनगर थाना को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...