सुपौल, फरवरी 6 -- सुपौल। एसएसबी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने मंगलवार की शाम एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे एक युवक और एक लड़की को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की। इस दौरान लड़की नाबालिग निकली। जवानों ने मौके से युवक भीमनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर निवासी नीतीश कुमार को हिरासत में ले लिया। युवक ने बताया कि वह भारत से नेपाल बिना किसी को बताए शादी करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद नाबालिग लड़की और युवक को भीमनगर थाना सौंप दिया गया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार एवं अन्य जवान तथा मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक...