जमुई, जुलाई 31 -- चकाई । निज प्रतिनिधि मानव तस्करी विरोधी दिवस के मौके पर आश्रय ट्रस्ट द्वारा प्रखंड के चकाई पंचायत अंतर्गत बेरबारी पंचायत सरकार भवन में बच्चों और युवाओं के बीच मानव तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे जिला पार्षद सलोमी मुर्मू, संजय साह, आश्रय ट्रस्ट के जिला समन्वयक रंजन पासवान,बाल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिशा कुमारी एवं सचिव अंजना कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सेफ अभियान के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं समुदाय को मानव तस्करी के खतरों के प्रति सजग करना, उन्हें सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना और एक सुरक्षित समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अलावे कई अन्य जानक...