उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। शहर कोतवाली क्षेत्र में उम्मीदों का शहर निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी चन्द्रपाल ने कोर्ट में फरियाद कर श्रवण उर्फ सरवन पुत्र रामपाल और रामपाल पुत्र सुखलाल निवासी 3 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड कालोनी कुरुक्षेत्र मूल निवासी भदेमू थाना माखी के खिलाफ बेटे के लापता होने पर मानव तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लक्ष्मीना के मुताबिक, 21 वर्षीय बेटा पप्पू बोलने और सुन पाने में असमर्थ है। एक जून को श्रवण उर्फ सरवन बेटे को लेकर गया था। आज तक बेटे को ले करके नहीं आया। जब श्रवण उर्फ सरवन से पूछा तो कहा कि हमने तुम्हारे बेटे को ट्रेन में बैठा दिया था। आशंका जताई कि बेटे को बेच दिया है या गायब कर दिया है। थाना, एसपी और आईजीआरएस पर शिकायत पर कोई मदद नहीं मिली तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसपर दोनों आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली म...