साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- बरहेट । बरहेट थाना पुलिस ने मानव तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खिजुरखाल गांव की एक नाबालिग किशोरी ने बरहेट थाना को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि एक साल पहले गांव के चरण हांसदा, लोगाय निवासी रीना मुर्मू व बिटी किस्कू ने उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया था। वहां उसे काफी प्रताड़ित किया गया। वहां से लौटने के बाद इस मामले में बरहेट थाना को आवेदन देने के बाद पुलिस ने चरण हांसदा और रीना मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...