देहरादून, जुलाई 18 -- रेल मंत्रालय की ओर से एक से तीस जुलाई तक चलाए जा रहे विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस अभियान के अंतर्गत समर्पण सोसाइटी, देहरादून व बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मानव तस्करी की समय पर पहचान, त्वरित बचाव और पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना था। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, निरीक्षक आरपीएफ पंकज कुमार यादव, जीआरपीएफ से पविना सिडोला, सुरेश उनियाल, रविंदर सिंह नेगी, एसपी पोखरियाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...