साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए मानव तस्करी मामले में दो व्यक्ति को बरहड़वा सरकारी रेल थाना पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राधानगर थाना के जुल्लू रहमान व मीर सफीदाद अली के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को आरपीएफ बरहरवा ने रविवार को दो नाबालिग लड़कों को बहला-फुसलाकर मजदूरी के बहाने गुजरात और मुंबई ले जाने के आरोप में पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...