हरदोई, जनवरी 24 -- मल्लावां। नगर के मोहल्ला श्यामपुर में विकास त्रिवेदी सोमू पंडित के आवास पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिवस कथावाचक पंडित सतीश त्रिपाठी ने मानव जीवन की गरिमा का महत्व बताया। कहा कि मनुष्य संसार में व्यवहार, व्यापार , परिवार में भटका करता है। सुख की प्राप्ति हेतु प्रयत्न करता रहता है, किन्तु यह संसार असार है, दुखालय है। यहाँ कहीं भी सुख नहीं है। सच्चा सुख परमात्मा के चरणों में ही है। आचार्य सज्जन द्विवेदी द्वारा मूल पाठ किया गया। संगीत टोली के विकास द्विवेदी, शुभम शास्त्री व शिवम अवस्थी ने कई भजनों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...