लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में पुरातत्व के महत्व और योगदान पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पुरातत्वविद व यूपी पुलिस के पूर्व महानिदेशक विजय कुमार इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के संग्रहालय का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि मानव को समझने में पुरातत्व का अहम योगदान है। मानवीय यात्रा से संबंधित शोध उसे नए आयाम दे रहा है। भारतीय पुरातत्व क्षेत्र में कुछ ऐसे काल है, जो पुरावशेषों के अभाव में अन्धकार हुए कहे जाते हैं, लेकिन नए शोधों ने एक अलग आयाम स्थापित किए हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष व कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो. अवनीश चन्द्र मिश्र ने ऐतिहासिक पुरातत्व के महत्व पर बात की। इससे पहले संडवावीर, चित्रकूट के उत्खनन से प्राप्त पुरावशेषों का निरीक्षण कर उत्ख...