मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- चौसा, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश बस्ती घोषई में संतमत सत्संग का दो दिवसीय समारोह का समापन किया गया।संतमत सत्संग के अंतिम दिन संतमत सभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि इस धरती पर रहने वाले हर लोगो को इस माया रूपी संसार छोड़कर एक न एक दिन जाना ही पड़ेगा। ऐसे में प्रत्येक मानव को परम पिता परमात्मा की अराधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में भक्ति भजन का स्तर काफी पीछे होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत संतों व महापुरुषों का देश है। इसलिए भारत को विश्व गुरू भी बनाया गया है। पूर्णिया के स्वामी सुरेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को ध्यान देना चाहिए कि मानव जीवन में श्रेष्ठता, संपन्नता, प्रसिद्धि तक है, जब तक उसके अंदर चेतना है। स्वामी राजकुमार जी मह...