मेरठ, जुलाई 6 -- सूरजकुंड आर्य समाज के स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ देव यज्ञ कराया गया। आचार्य शिवम शास्त्री ने यज्ञ कराया, यजमान ऋषभ गोयल और प्रखर अग्रवाल रहे। भजन गायक कुलदीप आर्य ने भजनों का गुणगान किया। आचार्य डॉ योगेंद्र याज्ञिक ने कहा कि हम पारिवारिक जीवन में सुखी हैं तो हम स्वर्गवासी हैं, यदि हमारे परिवार में कलह, क्लेश है तो हम नरकवासी हैं। हमें अपने जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए वेद की आज्ञा का पालन करना पड़ेगा। देवयज्ञ हमारा कर्तव्य कर्म है, जीवन में हमें इससे सुख प्राप्त करते हैं, मोक्ष की प्राप्ति के लिए आध्यात्मिक साधना और ईश्वर उपासना करनी चाहिए। अपने हाथों द्वारा परोपकार के श्रेष्ठ कर्मों का संपादन कर हम परिवार और समाज को स्वर्ग बना सकते हैं। आनंद प्रकाश त्यागी, सुबोध ...