एटा, जून 3 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नए शिक्षा सत्र में राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए शासन से मांग की गई है। शासन को भेजी गई डिमांड में जिले 25 राजकीय विद्यालयों में संचालन को अनुमति देने को कहा गया। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नए शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 की कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दी गई है। कार्ययोजना में शासन से जनपद के 25 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित कराने की डिमांड की गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए एसी रूम, डिजीटल एलईडी, प्रोजेक्टर, फर्नीचर आदि की जरूरत होगी। इसके लिए संभावित बजट के रूप में पांच से दस लाख रुपये की धनराशि मांगी गई है। डीआईओएस ने बताया कि स्मार्ट क्लास संचालन शुरू होने से इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क...