सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- पुपरी । पुपरी के रामनगर बेदौल में आयोजित महायज्ञ के अवसर पर प्रवचन देते हुए किशोरी शरण उर्फ मुठिया बाबा ने कहा कि मानव जीवन स्वर्णिम जीवन है। बाल्यकाल से संत का सानिध्य मिल जाए या उनके जीवन में जब भी कोई महापुरुष मिले तो तत्क्षण अपने जीवन में धारण करना चाहिए। फिर जीवन दिव्यता से भर जाता है। माता पार्वती को बाल्यकाल में देवर्षि नारद का दर्शन व सत्संग ने भगवान शिव के प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया। इसी प्रकार भक्त ध्रुव को सच्चा मार्ग दिखाया। सत्संग से मानव अपने जीवन को सदाचार, सद्संस्कारों से अलंकृत करें तो मानव से महामानव बन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...