मुरादाबाद, जुलाई 17 -- साहू मोहल्ला स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास अश्विनी मिश्र ने प्रेम का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण में भी मानव कल्याण के लिए प्रेम और आनंद को सर्वोपरि बताया गया है। उन्होंने कहा कि प्रेम व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण के लिए होना चाहिए। मुख्य यजमान आशीष अग्रवाल सपरिवार रहे। व्यवस्था में संरक्षक प्रमोद अग्रवाल और अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित पवन कुमार अग्रवाल,शरद वार्ष्णेय, संजय कट्टा,विधु सिंघल,रजत अग्रवाल,मोहित अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...