नवादा, सितम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भगवान श्रीचंद्र जी की 531वीं जयंती पर राष्ट्र की एकता और अखंडता की बात के साथ ही हिंदू धर्म को बचाने की बात जोर-शोर से उठी। नवादा स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत नकुल दास महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में अपने दिए उद्बोधन में सभी में ऊर्जा भरी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीचंद्र की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सनातन हिंदू धर्म के उत्थान एवं मानव कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। छत्तरपुर झारखंड में उदासीन गृहस्थ ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद द्वारा हुए इस आयोजन में राष्ट्र की एकता, अखंडता और हिंदू धर्म को बचाने में भगवान श्रीचंद्र की अहम भूमिका को सभी ने रेखांकित किया। उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की 531वीं जयंती पर उनके विग्रह का भव्य श्रृंगा...