दरभंगा, सितम्बर 28 -- सिंहवाड़ा। आसुरी शक्तियों का नाश व मानव कल्याण के लिए पार्थिव शिललिंग पूजन की परंपरा रही है। काशी विश्वनाथ से पूजा कराने के लिए नगर पंचायत भरवाड़ा पहुंचे चंदन जी महाराज ने वैदिक रीति से पार्थिव शिललिंग पूजन का श्रीगणेश किया। दुर्गा पूजा पंडाल में पार्थिव शिललिंग पूजन के लिए सवेरे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दो लाख 75 हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग बनाए गए। बांस की रंग-बिरंगी टोकरियों में फल, फूल, बेलपत्र व पार्थिव शिवलिंग लेकर दुर्गा पूजा पंडाल में आने वालों का तांता लगा रहा। हरिओम तिवारी, अभिषेक पांडे, अभय तिवारी आदि पंडितों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर श्रद्धालुओं से महादेव पूजन कराया। हर-हर महादेव, बोल बम, जय मां दुर्गे के नारों से माहौल भक्तिमय बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...