गया, जुलाई 2 -- बजौरा पंचायत के मिस्त्रीटांड गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में बुधवार से 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ। विश्व शांति व मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीणों ने श्रद्धा से भाग लिया। पंडित अजय मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार और रामायण चौपाई पाठ के साथ कीर्तन की शुरुआत हुई। 'जय सिया राम और 'जय हनुमान के घोष से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। गुरुवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पूर्व मुखिया सुरेंद्र दास समेत कई ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...