कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार। बीती रात दधिचि देहदान समिति के पद स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की। प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष भुवन अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पटना से आए क्षेत्रीय प्रभारी निर्मल जैन, संस्थापक सदस्य गुरु रहमान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता,पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथि थे। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने समिति के विस्तार एवं गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि चिकित्सा विज्ञान में अंगदान के महत्व की जानकारी डॉक्टर अविरल कश्यप ने दी है। मेयर अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना है। लोगों को अंगदान के महत्व से अवगत कराना है। दधिचि देहदान समिति कटिहार इकाई का परिचय रविंद्र साहने करवाया और सभी...