बलिया, अप्रैल 24 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टीडी कॉलेज चौराहा के पास स्थित मुरली मनोहर उपवन केंद्र में गुरुवार को संत निरंकारी मंडल की ओर से मानव एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े सदस्यों ने करीब 80 यूनिट खून दान किया गया। संत निरंकारी मंडल की ओर से हर साल 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है। गुरुवार को मुरली मनोहर उपवन में सत्संग व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलिया ब्रांच के संयोजक आरके सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि था कि खून नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिये। इसको मूल मंत्र मानते हुए संत निरंकारी समाज के लोग पूरे साल रक्तदान करते हैं ताकि इससे लोगों की जान ब...