बिजनौर, दिसम्बर 10 -- नार्थ इण्डिया ग्रुप ऑफ कॉलेज नजीबाबाद, में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। मानव अधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकता विषय पर विचार व्यक्त किए। नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ़ लॉ में बुधवार को लॉ कॉलेज के प्रवक्ता समसपाल गौतम के निर्देशन में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। मानव अधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकता विषय पर विचार रखे। मुख्य अतिथि एमडी इंजी अवनीश अग्रवाल एवं विशेष अतिथि अभिनव अग्रवाल ने मानवाधिकार की शुभकामनाए दी। सियाराम के संचालन में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यों से अवगत कराया। तमन्ना, प्राची आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, लॉ कॉलेज के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद जाकिर, रविकांत, अनिल कुमार, नीरज कुशवाहा, रूपाली बलियान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...