आगरा, जुलाई 30 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान में इंडक्शन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को एमबीए के इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों को पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, परीक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही कोर्स के बाद भविष्य की संभावनाओं को भी बताया गया। समन्वयक डॉ. स्वाति माथुर ने वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में लिंक्डइन प्रोफाइल के महत्व पर भी ज़ोर दिया। छात्रों को बताया कि एक सफल प्रबंधक बनने के लिए मानवीय मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सहानुभूति, ज़िम्मेदारी, पारदर्शिता और दूसरों के दृष्टिकोण को समझने की क्षमता जैसे गुण ही किसी प्रबंधक को न केवल कुशल नेतृत्वकर्ता बनाते हैं, बल्कि उसे अपने संगठन व समाज के प्रति उत्तरदायी भी बनाते हैं। मानवीय मू...