बुलंदशहर, जुलाई 8 -- जेपी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। सोमवार को जेपी विश्वविद्यालय में एआईसीटीई की ओर से डा. युधिष्ठिर सिंह, डा. आभा मिश्रा, रीना शर्मा ने बतौर विशेषज्ञ वक्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति प्रो. राजीव सक्सेना ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों की आवश्यकता हम सभी को अपने जीवन में होती है। क्योंकि मानवीय मूल्यों के बिना जीवन पशुवत हो जाता है। रजिस्ट्रार संजय अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के लिये यह एफडीपी मील का पत्थर साबित होगी। डीन डा.निशांत श्रीवास्तव ने महाभारत का उदारहण देकर मानव मूल्यों को विस्तार से समझाया। डा. युधिष...