दरभंगा, दिसम्बर 11 -- लहेरियासराय। बिहार मानव अधिकार आयोग व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार को किया गया। न्यायालय परिसर में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार पाण्डेय ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों, पारा विधिक स्वयंसेवकों आदि को मानवाधिकारों के संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी नागरिकों के मानव अधिकारों को बिना किसी भेदभाव के संरक्षण करने की अपील की। दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी के नेतृत्व में मंडल कारा में बंदियों के बीच मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव आरती कुमारी ने कहा कि मानवाधिकारों को महत्व देते हुए भारतीय संविधान में...