सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- पुलिस लाइन में मानवाधिकार दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं सम्मान हेतु शपथ दिलाई। एसपी देहात सागर जैन ने मानवाधिकारों के महत्व, नागरिकों की गरिमा, स्वतंत्रता एवं न्याय की रक्षा करने के दायित्व पर प्रकाश डाला। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करते हुए प्रत्येक नागरिक के मानवाधिकारों की रक्षा करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...