रामपुर, जून 7 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वाधान में राजकीय हामिद इण्टर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अरविंद गौतम ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी जिम्मेदारी है। सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए। सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगायें हम अभियान के तहत सभी को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि वृक्ष प्रकृति सबसे बड़े संरक्षक है। इनकी हर तरह से सुरक्षा करनी चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। इस अवसर पर सतीश सक्सेना ,डॉ वंदना शर्मा ,जावेद रहीम ,डॉ तुषार जौहरी, मोहम्मद आमिल ,अतहर अहमद ,राजकुमार ,कंचन कुमार ,अशरफ़ ,दानिश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...