गाजीपुर, दिसम्बर 10 -- गाजीपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार और सूचनाधिकार संरक्षण संगठन की ओर से सकलेनाबाद दुर्गा चौक स्थित जिला कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव अमित अग्रहरि ने मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पदाधिकारियों को कार्यप्रणाली समझाई। जिला महासचिव संदीप अग्रहरि ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए 15 नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में मानवाधिकार संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। कई पदाधिकारी और सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...