बिजनौर, दिसम्बर 13 -- ग्राम नंगली में आयोजित कीर्तन समागम में विधायक ओमकुमार व शोभा रानी (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा बिजनौर) ने प्रतिभाग किया। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं चार साहिबज़ादों के बलिदान से प्रेरणा लेकर धर्म, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यह पावन आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने वाला रहा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, डॉ. उर्मिला पाल, शुभम् चौधरी, सुरेंद्र सिंह फलौदिया आदि उपस्थित रहें। कीर्तन आयोजन समिति द्वारा विधायक ओम कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...