गया, अप्रैल 27 -- विश्व नवाचार दिवस पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में बौद्धिक संपदा कानून पर क्रॉस-कॉन्टिनेंटल सम्मेलन अविन्या 2.0 का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (एनआईपीएएम) और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी-सीयूएसबी) के सहयोग से ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सम्मेलन का विषय "बौद्धिक संपदा और इतिहास: विचारों और नवाचार के विकास का पता लगाना, रचनात्मकता को सशक्त बनाना, मानवतावाद को बनाए रखना- अनुच्छेद 51(ए)(एच) की भावना" था, जो बौद्धिक संपदा के ऐतिहासिक विकास और रचनात्मकता तथा मानवता के मूल्यों को सशक्त बनाने में इसके महत्व को रेखांकित करता है। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला की कुलपति प्रो. प्रीति सक्सेना ...