बिजनौर, फरवरी 25 -- शहर कोतवाली पुलिस ने कई दिनों से पार्क में पड़े बीमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। करीब दो-तीन दिन से एक व्यक्ति रामलीला ग्राउंड के पास महात्मा गांधी पार्क में कपड़ा ओढ़ कर पड़ा हुआ था। शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह को इसकी सूचना मिली। मंगलवार को शहर कोतवाल उदयप्रताप, आबकारी चौकी इंचार्ज सुरेश पाल सिंह और अमित कुमार को लेकर महात्मा गांधी पार्क गए। पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बीमार व्यक्ति को व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। लोगों ने बताया कि यह रामू के चौराहे का रहने वाला राकेश रिक्शा चालक है। जो काफी दिनों से बीमार है। इसके परिवार में कोई सदस्य नहीं है, जो उसकी देखभाल कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...