बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- मानपुर से 2.41 लाख के साथ साइबर ठग गिरफ्तार बैंक कर्मी बन कम ब्याज पर लोन दिलाने का देता था झांसा तीन मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद बिहारशरीफ, एक संवाददाता। मानपुर थाने की पुलिस ने 2.41 लाख नकद के साथ एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग सरबहदी गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार है। उसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, पांच फर्जी सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आरोपी खुद को बैंक कर्मी बताकर भोले-भाले लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाने का प्रलोभन देता था। अबतक उसने बिहार , यूपी , दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। फर्जी कॉल सेंटर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोन देने का ऑफर करता था। ...