काशीपुर, अगस्त 19 -- काशीपुर। पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के बाद कला मंदिर का उद्घाटन हुआ। जहां पर इस्कॉन मंदिर दिल्ली के आचार्यों ने कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई। रविवार की शाम मानपुर रोड पर जन्माष्टमी के अवसर पर कला मंदिर का पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। जहां मंदिर के ट्रस्टी संजय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि कला मंदिर केवल एक भवन नहीं है। यह प्रतिभा, संस्कृति और करुणा का जीवन मंच है। वहीं इस्कॉन भारत यूथ काउंसिल के अध्यक्ष सुंदर गोपाल ने कहा कि कला मंदिर एक ऐसे प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा होगा। जहां आध्यात्मिक और संस्कृति का संगम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...